सदगुरु तेरी पूजा कैसे करूं ??
मै कविता कोई लिख न सकूं
मै कवि न कोई शायर हूँ
मेरी प्रेम की भाषा पढ़ लेना
तुम इतना तो समझदार हो !!
पुष्पांजलि करना था मुझको
मै माला कोई ला न सका
मेरा ह्रदय कमल तुम्हे अर्पित है
बस कह देना स्वीकार है !!
अभिसिंचन करना था मुझको
मै गंगाजल को ला न सका
असुवन से तर्पण करता हूँ
यह गंग जमुन की धार है !!
मुझे टीका तुम्हे लगाना था
न रोली है न कुमकुम है
तेरे चरणों का ऱज मेरा चन्दन है
तेरी करूणा अपरम्पार है !!
मुझे दीपक एक जलना था
मेरे तेल न मेरे बाती है
मेरा ह्रदय प्रकाशित कर देना
तुम सूरज चमकदार हो !!
मै माखन मिश्री ला न सका
मुझे तुमको भोग खिलाना था
तुम रोग भोग से ऊपर हो
तुम योगेश्वर सरकार हो !!
मै धागे कलावे क्या बांधू
तुम ध्यान सूत्र से बाँध गए
यह धागे तो उलझाते है
तेरे ध्यान सूत्र वेदान्त है !!
मुझे वेद कुरआन का ज्ञान नहीं
स्तुति अजान का भान नहीं
मेरे ह्रदय की वीणा सुन लेना
तुम स्रष्टि के झंकार हो !!
तुम बुद्ध और अरिहंत हो
तुम इश्वर परम अनंत हो
तुम ऊर्जा के भंडार हो
तुम वेद पुराणों के सार हो !!
हम गाते है तेरी आरती
हे ! अनंत पथ के सारथि
सभी बुद्धो से हमें मिलवा देना
बस इतनी मेरी पुकार है !!
(सदगुरु के चरणों में जन्म दिन की पूर्व संध्या पर गीत पुष्पांजलि )
" अनंत चैतन्य "
अनंत पथ का एक पथिक
मै कविता कोई लिख न सकूं
मै कवि न कोई शायर हूँ
मेरी प्रेम की भाषा पढ़ लेना
तुम इतना तो समझदार हो !!
पुष्पांजलि करना था मुझको
मै माला कोई ला न सका
मेरा ह्रदय कमल तुम्हे अर्पित है
बस कह देना स्वीकार है !!
अभिसिंचन करना था मुझको
मै गंगाजल को ला न सका
असुवन से तर्पण करता हूँ
यह गंग जमुन की धार है !!
मुझे टीका तुम्हे लगाना था
न रोली है न कुमकुम है
तेरे चरणों का ऱज मेरा चन्दन है
तेरी करूणा अपरम्पार है !!
मुझे दीपक एक जलना था
मेरे तेल न मेरे बाती है
मेरा ह्रदय प्रकाशित कर देना
तुम सूरज चमकदार हो !!
मै माखन मिश्री ला न सका
मुझे तुमको भोग खिलाना था
तुम रोग भोग से ऊपर हो
तुम योगेश्वर सरकार हो !!
मै धागे कलावे क्या बांधू
तुम ध्यान सूत्र से बाँध गए
यह धागे तो उलझाते है
तेरे ध्यान सूत्र वेदान्त है !!
मुझे वेद कुरआन का ज्ञान नहीं
स्तुति अजान का भान नहीं
मेरे ह्रदय की वीणा सुन लेना
तुम स्रष्टि के झंकार हो !!
तुम बुद्ध और अरिहंत हो
तुम इश्वर परम अनंत हो
तुम ऊर्जा के भंडार हो
तुम वेद पुराणों के सार हो !!
हम गाते है तेरी आरती
हे ! अनंत पथ के सारथि
सभी बुद्धो से हमें मिलवा देना
बस इतनी मेरी पुकार है !!
(सदगुरु के चरणों में जन्म दिन की पूर्व संध्या पर गीत पुष्पांजलि )
" अनंत चैतन्य "
अनंत पथ का एक पथिक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें