--------------कृपा----------------
``````````घनाक्षरी छंद````````````
पानी है कृपा तो निज भावनाए शुद्ध रहे ,
सुचिता पवित्रता को नित अपनाना है !!
मनमानी व नादानी , छोड़ के सरल बने ,
भाव उपकारी हो , शपथ यह खाना है !!
प्रज्ञा युत चेतना , प्रखरता हो सविता सी ,
साधना में रत रहे , तिमिर मिटाना है !!
सेवा भाव कर्म बने , सृष्टी के सहायक हो
सतत आराधना का बीड़ा भी उठाना है !!
---अनंत चैतन्य - लखनऊ ---
``````````घनाक्षरी छंद````````````
पानी है कृपा तो निज भावनाए शुद्ध रहे ,
सुचिता पवित्रता को नित अपनाना है !!
मनमानी व नादानी , छोड़ के सरल बने ,
भाव उपकारी हो , शपथ यह खाना है !!
प्रज्ञा युत चेतना , प्रखरता हो सविता सी ,
साधना में रत रहे , तिमिर मिटाना है !!
सेवा भाव कर्म बने , सृष्टी के सहायक हो
सतत आराधना का बीड़ा भी उठाना है !!
---अनंत चैतन्य - लखनऊ ---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें