शनिवार, 31 जुलाई 2010

दैनिक दिनचर्या सम्बन्धी उपयोगी नियम --भाग १ ( शयन सम्बन्धी नियम )

श्री सदगुरु चरण कमलेभ्यो नमः

प्रिय मित्रो ,
                        आपसभी के समक्ष श्रृखला बद्ध तरीके कुछ आवश्यक किन्तु सरल नियमो को रख रहे है , जो आप के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगे ऐसा मेरा मानना है ! भाग एक जो शयन से सम्बंधित है , प्रस्तुत है !
                       दैनिक दिनचर्या में अगर निम्नाकित आवश्यक  नियमों का पालन किया जाए तो ऊर्जा के विकाश में गति तो होगी ही साथ ही साथ बीमारियों से भी दूर रहकर स्वस्थ एवम समृद्ध जीवन जिया जा सकता है !



शयन हेतु कुछ आवश्यक नियम

दिशा सम्बन्धी नियम

१.    हमेशा दक्षिण की ओर सिर रख कर सोना चाहिए !
२.   पश्चिम दिशा शयन हेतु द्वितीय उत्तम अवस्था है !
३    उत्तर की ओर सिर करके कभी नहीं सोना चाहिए !
४    इशान / पूर्व  की ओर भी सिर करके नहीं सोना चाहिए !

( उपरोक्त दिशाए इस लिए बताई जा रही है क्योकि मैग्नटिक फ़ील्ड के दुष्प्रभाव से बचा जा सके  और प्राण ऊर्जा ज्यादा से ज्यादा प्राप्त किया जा सके  ! )

अन्य नियम ,

५   बहुत ऊंची खाट , मैली खाट , टूटी खाट पर नहीं सोना चाहिए !
6   सिर नीचा करके नहीं सोये !
7   बहुत ऊंची तकिया लगाकर नहीं सोये !
८.  जूंठे मुह , भीगे पैर रख कर , मुख में ताम्बूल , पान मसाला आदि रख कर नहीं सोना चाहिए !
९   कभी भी नग्न-अवस्था में नहीं सोना चाहिए , आयु कम होती है !
१० सिर पर पगड़ी अथवा , जाड़ो में गरम टोपी लगाकर नहीं सोना चाहिए !
११.  घुटने से नीची चारपाई या बेड पर सोने से घुटने की बीमारिया होती है !
१२.  सोने से पूर्व ध्यान , बड़ो को प्रणाम करके सोना चाहिए !
१३.  बेड के नीचे कुछ भी नहीं रखना चाहिए , आज कल बॉक्स बेड का प्रचलन अनिद्रा अथवा अतिनिद्रा की बीमारिया लाता है !
१४  बेड का सिरहाना दीवार के पास हो , बीचोबीच कमरे में नहीं सोना चाहिए , लोग पंखे के बिलकुल नीचे सोते है , यह ठीक नहीं है  !
१५. काले या बहुत डार्क रंग की बेडशीट या तकिया लगाने से डरावने स्वप्न बहुत आते है अतः light कलर की बेडशीट बिछाए !
१६. छोटे बच्चो को इतिहास , पुराण की प्रेरक कहानिया सुना कर सुलाए जो चरित्र निर्माण में सहायक होती है !

                 अंत में यदि सयुक्त परिवार में है , यदि संभव हो सके तो अपने से बड़ो की यथा संभव सेवा करके ही सोये   ! बड़ो , बुजुर्गो का आशीवाद , सदगुरु का ध्यान करके ही सोये , यह बहुत आवश्यक है !
          भगवान् श्री राम भी सोने से पूर्व गुरु के चरणों की सेवा अवश्य ही करते थे ! कृपया राम चरित मानस का सन्दर्भ ले ,



निशि प्रवेश मुनि आयसु दीन्हा , सबही संध्या बंदनु कीन्हा !!
कहत कथा इतिहास पुरानी , रुचिर रजनि जुग जाम सिरानी !!

मुनिवर सयन  कीन्हि तब जाई , लगे चरण चापन दोउ भाई !!
जिन्हके चरण सरोरुह लागी , करत विविध जप जोग बिरागी !!

तेई दोउ बन्धु प्रेम जणू जीते , गुरु पद कमल पलोटत प्रीते !!
बार बार मुनि आज्ञा दीन्ही , रघुबर जाई सयन तब कीन्ही !!


 
प्रणाम ,

अनंत पथ का पथिक

स्वामी अनंत चैतन्य
लखनऊ

3 टिप्‍पणियां:

  1. A GREAT SPRITUAL SEEKER MY BEST WISHES WITH YOU TO FIND YOUR TRUE GOAL THAT YOU CAN REALISE THAT YOU HAVE NO GOAL YOU ARE JUST PRESENCE
    PLEASE READ I AM THAT BY NISARGADATT JI
    AND POWER OF NOW BY EKCHART TOLLE I HAVE BOTH IN PDF SO IF YOU GIVE YOUR EMAILID I WILL PROVIDE YOU AND SALUTES FOR YOUR NOBLE JOURNEY

    जवाब देंहटाएं
  2. satish kumar riportar(dainik jagran) sheikhpura bihar17 जून 2012 को 9:15 am बजे

    aapka sandesh logon tak pahuche nind ki bimari se bachenge

    जवाब देंहटाएं
  3. Aakanksha Srestha Barbbigha (bihar)17 जून 2012 को 9:21 am बजे

    Mai to itna hi kahungi ki bachhon ko praramv se hi nind ke bare me sikhaya jay

    जवाब देंहटाएं